21 December 2022 Current Affairs : डेली करेंट अफेयर्स 2022
सवाल 1 – “अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस” किस दिन मनाया गया है ?
जवाब – 20 दिसंबर को
सवाल 2 – भारत ने किस देश में 11वें कार्यालय परामर्श का आयोजन किया है ?
जवाब – नीदरलैंड
सवाल 3 – हाल ही में जारी हुए “सोशल प्रोग्रेस इंडेक्स” में कौन टॉप पर रहा है ?
जवाब – पुडुचेरी
सवाल 4 – भारतीय रेलवे ने कहां देश की सबसे लंबी “एस्केप टनल” ओपन की है ?
जवाब – जम्मू कश्मीर
सवाल 5 – “हारवर्ड यूनिवर्सिटी” की पहली अश्वेत अध्यक्ष कौन नियुक्त हुई हैं ?
जवाब – क्लाउडिन गे
सवाल 6 – किस राज्य ने प्रदेश में ऑनलाइन जुए को रोकने के लिए टास्क फोर्स बनाई है ?
जवाब – मध्य प्रदेश
सवाल 7 – इंडियन नेवी में शामिल हुई पांचवीं स्कॉर्पियन श्रेणी की पनडुब्बी का क्या नाम है ?
जवाब – INS वागीर
सवाल 8 – भारतीय नौसेना में शामिल P15 स्टील्थ गाइडेड मिसाइल का नाम क्या है ?
जवाब – INS मोरमुगाओ
सवाल 9 – किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 500 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से साल में 12 सिलेंडर देने की घोषणा की है ?
जवाब – राजस्थान
सवाल 10 – किस देश के फुटबॉलर “करीम बेंजेमा” ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल से सन्यास की घोषणा की है ?
जवाब – फ्रांस
ये भी पढ़े
सवाल 11 – किस देश ने सर्दियों के दौरान भारतीय बिजली बाजार से बिजली खरीदने हेतु PTC इंडिया लिमिटेड के साथ समझौता किया है ?
जवाब – भूटान
सवाल 12 – नेशनल टेस्ट हाउस किन शहरों में ईवी वैटरी परीक्षण सुविधाएं स्थापित करेगा ?
जवाब – मुम्बई और कोलकाता
सवाल 13 – किस राज्य सरकार ने 500 रुपये प्रति वर्ष की दर पर गरीबों को 12 गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है ?
जवाब – राजस्थान
सवाल 14 – ग्लोबल डाउनलोड स्पीड इंडेक्स में भारत नवंबर 2022 में किस स्थान पर पहुँच गया ?
जवाब – 113वें स्थान पर
सवाल 15 – नवंबर 2022 में घरेलू हवाई यात्री ट्रैफिक कितना बढ़ गया ?
जवाब – 11 प्रतिशत
सवाल 16 – किस राज्य के खाद्य ब्रांड निरापारा को खरीदने के लिए विप्रो ने समझौता किया है ?
जवाब – केरल
सवाल 17 – 20 दिसंबर 2022 को सशक्त सीमा बल ने अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया ?
जवाब – 59वां
सवाल 18 – हाल ही में सिंडी हुक को किस वर्ष ओलंपिक आयोजन समिति के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया ?
जवाब – 2032
सवाल 19 – हाल ही में लॉन्च द लाइट वी कैरी ओवर कमिंग इन अनसर्टेन टाइम्स नामक पुस्तक किसने लिखी है?
जवाब – मिशेल ओबामा
सवाल 20 – हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस शहर में गृह प्रवेश नामक कार्यक्रम का शुभारंभ किया ?
जवाब – अगरतला
सवाल 21 – हाल ही में किसे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में गोल्डन बॉल अवार्ड से सम्मानित किया गया ?
जवाब – लियोन मेसी
सवाल 22 – हाल ही में आयोजित वीवो प्रो कबड्डी लीग 2022 का नौवां सीजन किस टीम ने जीता ?
जवाब – जयपुर पिंक पैंथर
सवाल 23 – हाल ही में जारी ग्लोबल डाउनलोड स्पीड इंडेक्स में भारत किस स्थान पर रहा?
जवाब – 105
सवाल 24 – हाल ही में भारतीय रेलवे ने कहा देश की सबसे लंबी एस्केप टनल का उद्घाटन किया?
जवाब – कश्मीर
सवाल 22 –निम्न में से कहां फीफा द्वारा फरवरी 2023 में आयोजित होने वाला क्लब विश्व कप की मेजबानी कौन करेगा ?
जवाब – मोरक्को