Blood cancer kya hai ? blood cancer kaise hota hai ? kya hai symptoms blood cancer ke ?
अगर आप न्यूज़ देखेंगे तो आए दिन कैंसर के केसेस बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसी ही एक खतरनाक बीमारी है ब्लड कैंसर। तो आज हम बात करेंगे ब्लड कैंसर की।
कैंसर के केस में सबसे ज्यादा चिंताजनक बात यह है की, आप को बीमारी के बारे में पता ही बहुत देर में चलता है।
कभी कभी तो ये इतनी देर से पता चलता है की बहुत देर हो जाती है।
ऐसे में आज हम कोशिश करेंगे समझने की कैसे पहचानें की आप को ब्लड कैंसर तो नहीं साथ में क्या खाएं और क्या खाने से बचें।
तो बस आप पूरा पढ़ें और कोई सवाल कोई सुझाव हमें कमेंट सेक्शन में बताएं।
ये भी पढ़ें



कैंसर क्या है ?
थायरॉइड क्या है ?
खून कैसे साफ़ करें
फेफड़ों का कैंसर
Blood cancer kya hai ?
Blood Cancer को ल्यूकेमिया के नाम से भी जाना जाता है। ब्लड कैंसर हमारे ब्लड सेल्स के फंक्शन और प्रोडक्शन की प्रकिया को प्रभावित करता है
तो ये आप के खून को कैसे प्रभावित करता है ?
हमारे खून का निर्माण 3 तरह के सेल से होता है :-
– लाल रक्त सेल
– प्लेटलेट्स
– सफेद रक्त सेल
ये सेल स्टेम सेल से आते हैं, जिसका काम किसी भी तरह के लाल सेल को बनाना और उसे विकसित करना होता है ।
पर जब स्टेम सेल ढंग से काम नहीं करते तो तो इसे ब्लड कैंसर कहते हैं।
Blood cancer के केस में हमारा शरीर रक्त बनाने में असमर्थ होता है। परिणाम स्वरूप हमारी कोशिकाएं ढंग से काम नहीं कर पाती।
Blood cancer ke lakshan
अगर आप को भी ये लक्षण दिखाई दें तो इन्हें नज़रअंदाज़ ना करें ये ब्लड कैंसर के लक्षण ( blood cancer ke lakshan) हो सकते हैं।
– स्किन पर रेड/ब्लैक रैशेस (लाल/काले चकत्ते पड़ना)।
– रात के समय अधिक पसीना आना वा बुखार आना रात जी मिचलाना।
– मल में खून आना।
– हमेशा थका थका महशुश करना ।
– हड्डियों और जोड़ों में भयंकर दर्द होगा ।
– खून निकलने की स्थति में थका ना बनना (खून का लगातार बहना )।
– भुख में भारी कमी ।
– वजन का निरंतर गिरना ।
– लगातार उल्टी होना ।
– पेट में सूजन आना ।
वैसे भी ये सारे लक्षण बहुत ही खतरनाक साबित हो सकते हैं, इसलिए ऐसे सिम्पटम्स दिखाई देने पे डॉक्टर को सम्पर्क करें। हो सकता है ये Blood cancer ke lakshan हों ।
ब्लड कैंसर के प्रकार ( Types of Blood Cancer in Hindi)
किसी भी बीमारी के इलाज के लिए ये जान लेना बहुत जरूरी है की आप उस बीमारी के कौन से प्रकार से ग्रसित हैं।
ब्लड कैंसर को मुख्यतः 4 प्रकारों में बांटा गया है। [There are mainly four types of Blood Cancer in Hindi ]
एक्यूट ल्यूकेमिया
जब शरीर में रक्त और बोन मैरो सेल्स का प्रोडक्शन बहुत ज्यादा तेज़ी से बढ़ जाता है। साथ ही शरीर में ये अत्याधिक मात्रा में इकट्ठा हो जाते हैं।
तो इस स्थिति को एक्यूट ल्यूकेमिया कहते हैं।
क्रोनिक ल्यूकेमिया
शरीर के बाकी सेल्स के अलावा जब शरीर में कुछ अविकसित सेल्स के बनने की प्रक्रिया शुरू होती है तो उसे क्रोनिक ल्यूकेमिया कहते हैं।
यह समय के साथ-साथ बढ़ता रहता है।
लिम्फोसाइटिक ल्यूकेमिया
लिम्फोसाइटिक ल्यूकेमिया में बोन मैरो के सेल्स व्हाइट ब्लड सेल्स में बदलना शुरु हो जाते हैं। जो आगे चल के काफी घातक हो जाता है।
मायलोजनस ल्यूकेमिया
जब बोन मैरो सैल्स रेड ब्लड सेल्स और व्हाइट ब्लेड सेल्स के अलावा जब प्लेटलेट्स का निर्माण करते हैं तो उसे मायलोजनस ल्यूकेमिया कहते हैं।
तो ये हैं Types of Blood Cancer in Hindi
अब बात करते हैं की ब्लड कैंसर होता ही क्यों है (Causes of Blood Cancer in Hindi) ?
Causes of Blood Cancer in Hindi
– अगर आप के शरीर में रोग प्रतिरोधकता क्षमता कम होती है तो यह ब्लड कैंसर को जन्म दे सकता है।
– बार बार एक्सरे या अन्य रेडिएशन के संपर्क में आने से भी रक्त कैंसर हो सकता है।
– अगर पास्ट में कभी कीमोथेरेपी करवाई हो तो भी रक्त कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।
– निरन्त केमिकल्स के संपर्क में आने से भी बिमारी का खतरा बढ़ जाता है।
– यह बीमारी पीढ़ी दर पीढ़ी (अनुवांशिक ) बढ़ती रहती है।
– अगर कोई व्यक्ति अधिक धूम्रपान करता है तो भी उसे भी बीमारी का खतरा बढ़ जाता है।
– HIV से संक्रमित व्यक्ति को बिमारी का खतरा अधिक रहता है।
अब ये समझना बहुत जरूरी है की ब्लड कैंसर ठीक कैसे होता है blood cancer kaise thik hota hai ?
ब्लड कैंसर ठीक कैसे होता है ? blood cancer kaise thik hota hai ?
इसको हमने दो हिस्सों में बांटा है
– Blood cancer gharelu upay
– Blood cancer ka ilaj
Blood cancer gharelu upay
हल्दी
कई बिमारियों का एक ही इलाज हल्दी। हल्दी को तो आयुर्वेदा में इतना गुणकारी बताया गया है की इसके मात्र सेवन से ही बीमारियां खत्म हो जाती हैं।
हल्दी में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है, जो कैंसर से ग्रसित कोशिकाओं को बढ़ने से रोकता है।
इसलिए अगर आप रोज़ाना हल्दी दूध पीते हैं तो आप को ब्लड कैंसर होने की संभावना कम हो जाती है।
ग्रीन टी
ग्रीन टी में एंटी ऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं। ग्रीन टी के सेवन से स्वस्थ कोशिकाओं का निर्माण होता है और कैंसर से ग्रसित कोशिकाओं का फैलाव रुक जाता है।
फल
फलों में नेचुरल रश पाया जाता है। जिनके सेवन से शरीर को ऊर्जा मिलती है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
बढ़ी हुई रोग प्रतिरोधक क्षमता ब्लड कैंसर के चान्सेस को कम करता है।
एलोवेरा
एलोवरा को भी ब्लड कैंसर में काफी फायदेमंद माना जाता है।
इसके लिए एलोवरा के एक टुकड़े काट लें, इसे पानी में मिला के इसके ऊपर से एक चमच शहद डाल कर के इसका सेवन करें।
आप को फर्क दिखने लगेगा।
और कुछ चीज़ें जिन्हें आप अपने दैनिक जीवन में ला कर कैंसर से निज़ात पा सकते हैं। ये भी Blood cancer gharelu upay की तरह ही देखे जा सकते हैं।
Daily Life Routine Blood Cancer Ke Liye
– धूम्रपान को कहें ना
– एक्सरसाइज को कहें हाँ
– बाहर के खाने/ फ़ास्ट फ़ूड को कहें ना
– घर के खाने/ हरी सब्ज़ी को कहें हाँ
– अच्छी नींद और लाइफस्टाइल को कहें हाँ
Blood cancer ka ilaj
कीमोथेरेपी / रेडिएशन
कीमोथेरेपी ब्लड कैंसर की सबसे ज्यादा प्रयोग की जाने वाली वा आम विधि है। इस प्रकिया में शरीर में कैंसर फैलाने वाली कोशिकाओं को नष्ट किया जाता है।
ब्लड आधान (ब्लड ट्रांसफ्यूज़न)
ब्लड ट्रांसफ्यूज़न में खून को अलग अलग भागों में बांटा जाता है। फिर उन भागों को अलग- अलग संभाला जाता है।
फिर मरीज़ को सिर्फ वो ही भाग चढ़ाया जाता है जिसकी जरूरत रोगी शरीर में होता है।
स्टेम सेल ट्रांसप्लांट
स्टेम सेल ट्रांसप्लांट में शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को स्ट्रांग किया जाता है। जैसा हमने ऊपर ही बताया था की कैंसर में शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली कम हो जाती है।
इस थेरपी में शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाया जाता है।
जैसे- जैसे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली बेहतर होती है ब्लड कैंसर से ग्रसित कोशिकाएं भी खत्म होती हैं।
ये भी पढ़ें
डाइबिटीज़ का काम तमाम
ऐसे करें अपनी बॉडी का खून साफ़
उम्मीद करता हूँ आप को Blood cancer kya hai ? Blood cancer k lakshan क्या है ? बाकी कोई सवाल सुझाव आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ या बता सकते हैं।