A 20 year old boy from Switzerland was admitted to the hospital due to Masturbation in hindi ? हस्तमैथुन कितना घातक हो सकता है
ये भी पढ़ें
फिजिकल रिलेशनशिप ना बनाने के नुकसान
शीघ्रपतन का इलाज
स्टैमिना कैसे बढ़ाएं
क्या है खबर
स्विट्जरलैंड के एक 20 वर्षीय लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कारण बना “हस्तमैथुन “।
इसके पीछे वजह बताई जा रही है लड़के के हस्तमैथुन करने के तरिके को।
ऐसा बता जा रहा है की लड़के ने रफली / हार्ड तरिके से हस्तमैथुन किया कि उसके फेफड़े सिकुड़ने लगे।
इसका पता तब चला जब उसे ‘सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ’ होने लगी जिसके बाद उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया।
डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया की वह “spontaneous pneumomediastinum” से ग्रसित था। जिसके कारण उसके फिफ्डों से हवा लीक हो रही थी नतीज़न
उसकी गर्दन से कोहनी से कर्कश आवाज़ें आने लगी। इतना ही नहीं, उसका चेहरा भी सूजा हुआ था और उसकी खोपड़ी के नीचे तक हवा फंसी हुई थी।
डॉक्टर ने हालत का जायज़ा लिया और पीड़ित को पेरासिटामोल और एंटीबायोटिक्स दी ताकि इसे रोका जा सके वा बीमारी से उसे तुरंत राहत मिले।
डॉक्टर के अनुसार “ऑटोरोटिक इमरजेंसी को” एक दुर्लभ स्थिति होती है जो आमतौर पर युवा पुरुषों को प्रभावित करती है।
ये मुख्यत उन लोगों को अपनी चपेट में लेती है जो लोग धूम्रपान करते हैं।
हस्तमैथुन कितना घातक हो सकता है ?| 20 year old boy from Switzerland was admitted to the hospital due to Masturbation
इस से हम क्या सीख सकते हैं ?
– धूम्रपान पड़ेगा महंगा इस लिए इसे तुरंत छोड़ दें
– कोई भी चीज़ अति में अच्छी नहीं होती इस लिए अपनी लिमिट समझें और उस हिसाब से करें
– शरीर के किसी भी अंग को कष्ट देने से मज़ा कभी नहीं आएगा उल्टा आप को नुकसान ही होगा
– हमारा शरीर बड़ा समझदार है इसे पहले ही समस्या का पता होता है इस लिए किसी भी समस्या को नज़र अंदाज़ ना करें
– पोर्न को कहें अलविदा यकीन मानिये ये सब सिर्फ पोर्न देखने का ही नतीजा है
क्या करें ?
अच्छी लाइफ स्टाइल जियें
– अच्छा खाएं अच्छी आदतें अपनाएं
– योगा और एक्सरसाइज करते रहें
– नियमित ध्यान लगाएं
– खुद को अस्त व्यस्त और मस्त रखें
– किसी भी फीलिंग को जीतने ना दें
उम्मीद करता हूँ हस्तमैथुन कितना घातक हो सकता है आप समझ गए होंगे साथ ही सोचिए उस 20-year-old boy from Switzerland was admitted to the hospital due to Masturbation in Hindi जो इस स्थति में है। इस लिए अपना ध्यान रखिये