आज कल किसी को भी मरना एक खेल सा हो गया है | अपराधियों के हौसले बुलंद हो चले हैं | बेखौफ हो कर किसी की भी हत्या कर रहे है |
ऐसी ही एक घटन सामने आई है कर्नाटक के हुबली से |
‘सरल वास्तु’ से मशहूर हुए चंद्रशेखर गुरुजी (Chandrashekhar Guruji) की हुबली में एक होटल में मंगलवार को छुरा मरा कर हत्या कर दी गई।
सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है कि होटल के ‘रिसेप्शन’ एरिया में दो लोग गुरुजी को लगातार कई बार छुरा मर रहे हैं।
जानिए कौन थे चंद्रशेखर गुरु ?
चंद्रशेखर गुरुजी कर्नाटक के बेलगावी जिले से है । वह सेना में शामिल होना चाहते थे लेकिन उनका सेलेक्शन नहीं हो पाया।
चंद्रशेखर ने अच्छी शिक्षा पाने का लक्ष्य बनाए और बागलकोट से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री पा कर वो मुंबई में एक ठेकेदार के रूप में अपना करियर की शुरू की ।
यहां कुछ साल कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने के बाद चंद्रशेखर ने अपनी कंपनी की शुरुआत की।
पहले काफी तरक्की हुई लेकिन बाद में उन्हें वित्तीय संकट का सामना करना पड़ा। इस बीच ही वास्तु की ओर उनका लगाव बढ़ा। कंस्ट्रक्शन के दौरान ही उन्होंने देखा कि लोगों के घर गलत तरीके से बने हुए हैं।
इसके बाद वह सिंगापुर में वास्तु की पढ़ाई करने चले गए और वहां से वास्तु की पढ़ाई कर के उन्होंने वास्तु से जुड़ा काम देखना शुरू किया।
वह लोगों की समस्याओं का सरल समाधान सुझाते थे।
धीरे-धीरे डिमांड बढ़ने पर उन्होंने बेंगलुरु, हुबली और कर्नाटक के दूसरे शहरों में ऑफिस खोले।
मुंबई में एक कॉल सेंटर हैं जहां सैकड़ों कर्मचारी वास्तु के बारे में लोगों को सलाह देते हैं।
सफलता देखते हुए डॉ. चंद्रशेखर गुरुजी ने सरल वास्तु नाम से एक चैनल शुरू किया था।
क्या है पूरी खबर जानते है
चंद्रशेखर गुरुजी के परिवार में 3 दिन पहले ही एक बच्चे की मौत हुई थी। इसी संबंध में वो हुबली आए हुए थे। उन्हें किसी ने होटल की लॉबी में बुलाया था |
गुरुजी आकर बैठे ही थे की एक व्यक्ति चंद्रशेखर जी को विश करता है और अचानक उन्हें चाकू मरने लगा |
जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही हैं |
चंद्रशेखर गुरु जी की हत्या सीसीटीवी में कैद हुई है वीडियो में देखा जा सकता है कि होटल के रिसेप्शन पर चाकू मारकर उनकी हत्या की जाती है |
उन पर हमला होता देख वहां खड़े लोग भाग जाते हैं पुलिस का कहना है कि हत्यारों को पकड़ने के लिए तलाश तेज कर दी गई है |
ये भी पढ़े
मंकीपॉक्स : क्या होते हैं और इसके लक्षण