चीनी ब्रांड Oppo ने चीन में अपने Oppo Enco Air 2i ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरफोन और Oppo Watch सीरीज के Oppo Band 2 को लॉन्च कर दिया है |
सभी नए TWS ईयरबड 28 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ एक केस के साथ आते हैं |
ओप्पो का दावा है कि इसमें लगभग 10 मीटर की रेंज के साथ ब्लूटूथ v5.2 कनेक्टिविटी होगी, जबकि नए ओप्पो बैंड 2 में 1.57-इंच AMOLED डिस्प्ले होगा जिसमें 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी | दोनों गैजेट वर्तमान में चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं |
चीनी ब्रांड द्वारा 16 अगस्त, 2022 से नए TWS ईयरबड्स की शिपिंग शुरू करेगा | यह ओब्सीडियन ब्लैक और क्रिस्टल व्हाइट रंगों में है |
ओप्पो के इस लेटेस्ट ऑडियो डिवाइस की कीमत 149 युआन (1,800 रुपये) है | वहीं, ओप्पो के लेटेस्ट बैंड के बेस वेरिएंट की कीमत 249 युआन (2,900 रुपये) और एनएफसी वेरिएंट की कीमत 299 युआन (3,500 रुपये) है |
यह डार्क नाइट और क्लियर क्लाउड ब्लू रंगों में है | ओप्पो के 19 अगस्त, 2022 से अपनी स्मार्टवॉच की शिपिंग शुरू करने की उम्मीद है |
Oppo Enco Air 2i के स्पेसिफिकेशन( Specification)
Oppo Enco Air 2i ब्लूटूथ v5.2 कनेक्टिविटी, AAC सपोर्ट और SBC ब्लूटूथ कोडेक के साथ आता है |
जरुरी बात यह है कि इसमें कॉल के लिए AI नॉइज़ कैंसलेशन टेक्नोलॉजी सपोर्ट है | चीनी कंपनी के मुताबिक, Oppo Enco Air 2i में 10mm ड्राइवर्स के साथ 20Hz से 20,000Hz की फ्रीक्वेंसी रेंज मिलती है |
ये भी पढ़े
जीवन में मुसीबतो का सामन कैसे करे
28 घंटे की बैटरी लाइफ है
Oppo के बड्स दमदार बैटरी लाइफ के साथ आते हैं | कंपनी का दावा है कि ये बड्स सिंगल चार्ज और 50% वॉल्यूम पर 7 घंटे तक चलते हैं |
बड्स में बैटरी 40-40mAh की है | इन बड्स के चार्जिंग केस में 460mAh की बैटरी है, जिससे बड्स की बैटरी लाइफ 28 घंटे तक चलती है |
Oppo बैंड 2 के स्पेसिफिकेशन( Specification)
ओप्पो बैंड 2 में 256×402 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.57 इंच का AMOLED डिस्प्ले और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस है |
बैंड एक आयताकार डायल के साथ आता है | इसमें 200 बैंड फेस मिलते हैं | बैंड में रेसिंग, स्विमिंग, ई-स्पोर्ट्स मोड सहित 100 से अधिक स्पोर्ट मोड है |ओप्पो बैंड 2 हार्ट रेट मॉनिटरिंग और स्लीप ट्रैकिंग भी ऑफर करता है |
इसके अलावा ओप्पो बैंड के एक और वेरिएंट को एनएफसी सपोर्ट के साथ भी बेच रही है | दोनों वेरिएंट 5 एटीएम तक वाटर रेजिस्टेंट हैं |
इनमें 200mAh की बैटरी है जिसे ओप्पो ने 14 दिनों तक चलने का दावा किया है |