हम को कम से कम 7 से 9 घंटे तक की नींद लेनी चाहिए | लेकिन कुछ लोग अपनी नींद पूरी नहीं करते है | नींद पूरी न होने और थकान के कारण से उन को डार्क सर्कल हो जाते है |
अच्छी नींद न लेना
शराब और स्मोकिंग से शराब और स्मोकिंग करने से भी आप की आँखो के नीचे डार्क सर्कल हो सकते है |
अगर आप डायरेक्ट धूप में जाते हैं तो आप को डार्क सर्कल की समस्या तेजी से हो सकती है | क्योंकी आप की स्किन पर पिगमेंटेशन बनता है | जिस से आप को डार्क सर्कल हो सकते है |
अधिक धूप में रहना
आप की आंखों के नीचे डार्क सर्कल होने की बड़ी वजह आप के शरीर में पानी की कमी हो सकती है | जब आप के शरीर में पानी की में से एक है डिहाइड्रेशन होता है |
कुछ माहिलाओ को मेकअप करने का बहुत शौक होता है जिस के लिए वो कुछ कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल करते है | जिस से आप की स्किन पर एलर्जी हो जाती है और इसी कारण से डार्क सर्कल हो जाते हैं |
कॉस्मेटिक्स के कारण
कॉस्मेटिक्स के कारण
कई लोगों को डार्क सर्कल जेनेटिक होते हैं | यदि आप के घर में किसी को डार्क सर्कल होते हो या रहे हो तो आप को भी जेनेटिक डार्क सर्कल हो सकते है |