फुल स्टॉक सॉफ्टवेयर डेवलपर
पूरे विश्व में रोजना सॉफ्टवेयर बनाने का काम किया जाता है, इन सॉफ्टवेयरो को बनते समय फुल स्टॉक डेवलपर ही सारा काम करते हैं | फुल स्टॉक डेवलपर का शुरूआती सैलरी तकरीबन 80 हजार महीने होती है,और 1 से 3 वर्ष के बाद 1.5 लाख से 2 लाख रुपये महीने हो जाती है |