ये देहरादून का सबसे पॉपुलर टूरिस्ट प्लेस है यहाँ पर एक नदी है जो 600 मीटर गुफा के अंदर से होकर बहती है और उस गुफा में कई झरने भी मौजूद है जिसकी खूबसूरती देखतेही बनती है |
यह मसूरी का दूसरा सबसे ऊंचा पर्वत गन हिल टॉप के नाम से जाना जाता है, आपको यहां से हिमालय पर्वत की बर्फ से लदी हुई श्रृंखलाओं मैं बंदर कुंज की चोटिया दिखाई देगी | आप यहाँ पर कई सारे Games एक्टिविटी का आनंद भी ले सकते है |
मसूरी का यह सबसे पॉपुलर टूरिस्ट वॉटरफॉल है,यहां पर आप को चारो और बेहद ही सुन्दर वैली सीन नजर आयगे | यहां पर प्रतिदिन हजारों सैलानी प्रकृति के इस शानदार झरने को देखने के लिए आते हैं |
केम्पटी फॉल
केम्पटी फॉल
यह मसूरी से 7 किलोमीटर की दुरी पर है, यह बहुत ही सुन्दर वॉटरफॉल है जो की बिलकुल साफ़ स्वक्ष पानी का झरना है यकीन मानिये प्रकृति का इतना बेहतरीन नजारा आपको मंत्र मुग्ध कर देगा |
इसके नाम से ही पात चल रहा है की यह बदलो से ढके हुए पहाड़ो है यह चारो और से बादलो से घिरा हुआ है | जरा सोचिये कितना खूसूरत नजारा होगा जब आप ऊपर होंगे और बादल आपके नीचे यहाँ कुछ ऐसा ही अद्भुत नजारा है |